मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी 400 रिव्यू | परफॉर्मेंस, हैंडलिंग, रेंज | Hindi DriveSpark

2020-11-02 312

कंपनी ने ईक्यूसी 400 को इस महीने के शुरुआत में 99.3 लाख रुपये, एक्स शोरूम (इंडिया) की कीमत पर उतारा है। हाल ही में हमनें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को चलाया, इसने हमें थोड़ा सा सरप्राइस किया। हम आपके लिए इसकी जानकारी लेकर आये हैं। यह कंपनी की भारत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

यहाँ पढ़े: https://hindi.drivespark.com/car-reviews/mercedes-benz-eqc-400-4matic-review-range-features-details-013891.html